देहरादून: कोरोना के चलते देशभर में लॉक डाउन है। सभी आवागमन के साधन प्रतिबंधित किए जाने से कई लोग अलग-अलग जगह फंसे हुए हैं। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने फंसे हुए लोगों को अपने घर जाने की अनुमति दी है। हालांकि इसके लिए उक्त जिले के जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। वहीं क्वारेन्टीन में 14 दिन की अवधि पूरी कर चुके लोग भी 15 दिन में घर जाने की अनुमति जिलाधिकारी से मांग सकते हैं। हालांकि इससे पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में फंसे लोगों व उनके परिजनों के लिए यह बड़ी राहत है।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान