सोनप्रयाग में बिजली चोरी करने वालों पर विधुत विभाग की बड़ी कार्यवाही तीन होटल संचालकों पर दर्ज कराया मुकदमा

सोनप्रयाग / उत्तराखंड

सोनप्रयाग रामपुर जिला रुद्रप्रयाग में बिजली चोरी करने वाले

तीन होटल संचालकों के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही ।

विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत विधुत विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा 

सोनप्रयाग रामपुर जिला रुद्रप्रयाग के बालाजी होटल, बासुदेव होटल, अलकनंदा होटल में चल रही थी बिजली चोरी विधुत पोल से डायरेक्ट तार जोड़कर की जा रही थी बिजली चोरी 

अवर अभियंता दीपक प्रसाद,अवर अभियंता गौरव नाथ,अवर अभियंता राजेश,अवर अभियंता जितेंद्र कुमार,लाईन मैन वेणी व अमन सिंह रहे मौजूद 

 

Share