रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुण्ड – काकडागाड के समीप 1 कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, कार चालक की मौत,6 अन्य घायल

ऊखीमठ

रूद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुण्ड – काकडागाड के समीप 1 कार पर पहाडी से पत्थर आने के कारण अनियंत्रित होकर नदी के किनारे गिर गयी है, जो गौरीकुण्ड से रूद्रप्रयाग की ओर आ रही थी, जिसमें 6 व्यक्ति सवार थें, जिनमें से 1 व्यक्ति (वाहन चालक) की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है तथा अन्य 5 घायलो को एसडीआएफ द्धारा रैस्क्यू कर उपचार हेतु 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र अगस्त्मुनि लाया जा रहा है।

Share