देहरादून
बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों तथा संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त आदेशों के क्रम में आज दिनांक: 07-08-24 को कैंट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत श्रीदेव सुमन नगर में निवासरत बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किया गया तथा उक्त कार्यवाही में ऐसे मकान मालिक जिनके द्वारा अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया है के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुल 43 चालान कर 4,30,000/ रूपये का जुर्माना किया गया।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान