रुद्रप्रयाग: ग्यारवें जोतिर्लिंग भगवान केदारनाथ की कपाट खुलने की तिथि पर आज फैसला किया गया। जिसके अनुसार तिथि में कोई भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया। अब पूर्व तिथि के अनुसार 29 अप्रैल को ही बाबा केदार के कपाट खुलेंगे।
पढें: उत्तराखंड सरकार ने दी सभी फंसे लोगों को घर जाने की अनुमति
ऊखीमठ में रावल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा फिर से कपाट खुलने की तिथि घोषित करने के लिए बैठक आहूत की गई थी। बैठक में कपाट तिथि को बदलना मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ माना गया। ऐसे में पूर्व में शिवरात्रि पर घोषित तिथि पर ही बाबा के कपाट खुलेंगे।
वहीं इससे पहले बीते कल बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 30 अप्रैल की जगह 15 मई कर दी गई थी। अब भगवान बदरीनाथ के कपाट 15 मई को सुबह 4:30 बजे खुलेंगे।
बता दें कि, केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग रविवार को ऊखीमठ पहुंच चुके हैं। वहीं सोमवार को बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ऋषिकेश पहुंचे, जहां एहतियातन एम्स में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आज मंगलवार को वह जोशीमठ पहुंचेंगे।
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार