देहरादून
आज दिनांक 06.062024 को *23 वीं प्रादेशिक जनपद /वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वाडों, कराटे, पेंचक, सिलाट (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024* का शुभारम्भ परेड ग्राउण्ड देहरादून स्थित बहुउद्देशीय हॉल में करन सिंह नगन्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड* महोदय के करकमलों द्वारा किया गया, इस अवसर पर आयोजन *सचिव/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून अजय सिंह,* उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में जनपद की 9 टीमें, पीएसी/आईआरबी 05 व एसडीआरएफ की 01 टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाडियों (143 पुरुष व 32 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता के दौरान जूडो(पुरूष/महिला) तथा पेंचक,सिलाट (पुरुष/महिला) में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुलिस महानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र द्वारा सम्मानित/पुरूस्कृत किया गया। उक्त प्रतियोगितायें दिनांक 06-06-2024 से दिनांक 07-06-2024 तक बहुउद्देशीय हॉल परेड ग्राउण्ड में सम्पन्न करायी जा रही है ।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान