देहरादून
कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए युवाओं और महिलाओं ने विधायक खजान दास के नेतृत्व में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा महानगर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, चुनाव प्रभारी टिहरी लोकसभा विनय रोहिला,महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर विधायक खजान दास ने कहा कि आज लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और उनके कार्यों को देखते हुए साथ ही मुख्यमंत्री धामी जोकि प्रदेश में विकास की गंगा बहा रहे है इन सब को देखते हुए लोग कांग्रेस या अन्य दलों को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।कांग्रेस छोड़कर आये अजय बेनवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवादी नीति एवं चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को प्रेरणादायक बताया।
इस अवसर पर भगवत प्रसाद मकवाना, राहुल लारा महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना बागड़ी महानगर सोशल मीडिया से रंजीत सेमवाल, पार्षद देविका रानी मौजूद रहीं।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से अजय बेनवाल,अमिचंद सोनकर, अमित वर्मा,विजय, असवंत तंवर, विकास यादव, राजकुमार, लक्ष्मी देवी, सुशील बिष्ट, विक्की, मोहित धीमान, मोहित भाटिया, अंकुश शर्मा, अवनीश शर्मा, प्रवेश कुमार, विशाल वर्मा, अजय,आदि रहे
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान