देहरादून
आज दिनांक 22/08/2024 को चौकी कुल्हाल पर सूचना प्राप्त हुई कि गुज्जर बस्ती शिमला बायपास रोड कुंजा ग्रांट के पास सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति को बस द्वारा टक्कर मार दी गई है, सूचना पर चौकी प्रभारी कुल्हाल मय फोर्स के मौके पर पहुंचे तो सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। आसपास के लोगों द्वारा बताया कि हरियाणा रोडवेज बस संख्या HR68GV3056 द्वारा उक्त मृत व्यक्ति को टक्कर मारी गई है, सूचना पर तत्काल चौकी धर्मावाला से संपर्क कर उपरोक्त बस को चौकी धर्मावाला में रुकवा कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
मृतक के संबंध में जानकारी करने पर मृतक की पहचान अरुण सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्रांट थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर आवश्यक कार्रवाई हेतु राजकीय चिकित्सालय विकास नगर भेजा गया। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान