देहरादून
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन में स्वल्पाहार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस स्वल्पाहार कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मंत्रीगणों, सांसदगणों, विधायकगणों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने देहरादून शहर की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित एक कॉफी टेबल बुक ‘‘मेरा देहरादून’’ का विमोचन किया। जिलाधिकारी देहरादून, सोनिका के प्रयासों से निर्मित इस कॉफी टेबल बुक में देहरादून शहर के प्राकृतिक सौंदर्य, प्रसिद्ध विद्यालय, विश्वविद्यालय, प्रसिद्ध कैफे एवं देहरादून शहर की विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति को दर्शाया गया है। साथ ही इस पुस्तक में देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा समय-समय पर विकास के क्षेत्रों में किए जा रहे नवाचारों, जनपयोगी विभिन्न कार्यों का भी समावेश है।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान