देहरादून

परिक्षण में ट्यूबवैल का पानी पूर्ण रूप से पीने योग्य। जनता कर रही थी काफ़ी समय से ट्यूबवैल शुरू होने का इन्तजार।
कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर के निरंतर प्रयास के बाद मिला वार्ड 37 के लोगों को शुद्ध पेयजल। जनता ने जताया आभार।
*भाजपा नेता संतोष कोठियाल काफी समय से क्षेत्र में नये ट्यूबवैल की कर रहे थे मांग।*
क्षेत्रीय भाजपा नेता संतोष कोठियाल काफी समय से क्षेत्र में नये ट्यूबवैल की मांग कर रहे थे। और उन्हें सफलता भी मिली। विधायक सविता कपूर ने मामले का संज्ञान लेते हुए जनता की परेशानी को समझते हुए ट्यूबवैल निर्माण कार्य कराये जाने को दिये थे निर्देश। क्षेत्रीय जनता को पेयजल संकट से गुजरना पड़ रहा था।
बढती गर्मी में नये ट्यूबवैल निर्माण क्षेत्रीय जनता को एक महत्वपूर्ण सौगात। जल्द ही जल विभाग अपनी लाईने जोड़ने का काम भी पूर्ण करेगा जिससे इस क्षेत्र के हर घर तक पेयजल पंहुचाया जाएगा।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री