देहरादून के संगम विहार में विद्युत विभाग के अवर अभियंता के घर पर भारी बारिश के कारण गिरा पेड़ आपदा प्रबंधन अग्निशमन विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने चलाया सुरक्षा अभियान क्रेन की मदद से उठाकर पेड़ को काट कर हटाया गया
देहरादून के संगम विहार में विद्युत विभाग के अवर अभियंता के घर पर भारी बारिश के कारण गिरा पेड़ आपदा प्रबंधन अग्निशमन विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने चलाया सुरक्षा अभियान क्रेन की मदद से उठाकर पेड़ को काट कर हटाया गया। घटना जी,एम,एस, रोड स्थित संगम विहार कॉलोनी की है जहां पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता का निवास है दोपहर 2:00 बजे के बाद हुई भारी वर्षा के कारण सड़क पर मकान के सामने खड़ा पेड़ धराशाई होकर मकान पर जा गिरा कई घंटे तक आवाजाही एवं बिजली व्यवस्था रही ठप डीएम सोनिका सिंह को सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई प्रभावित परिवार ने जताया आभार।
More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में उत्तराखंड की देवडोलियों तथा लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभा यात्रा की भव्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी–मुख्यमंत्री