देहरादून: पलटन बाजार में आने वाली महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पलटन बाजार में CNI चौक पर पिंक पुलिस बूथ स्थापित किया गया है, जिसका आज दिनाँक 03/10/2024 को नगर मजिस्ट्रेट देहरादून तथा पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून द्वारा विधिवत उद्धघाटन किया गया। महिलाओं की सुरक्षा तथा उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करने के दृष्टिगत पिक पुलिस बूथ में महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जो प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डयूटी पर नियुक्त रहेंगी।
पूर्व में पलटन बाजार के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा बाजार में आने वाली महिलाओं की सुरक्षा तथा किसी आकस्मिक स्थिति में उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए पिंक पुलिस बूथ स्थापित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी ने चिन्तन शिविर एवं डॉयलाग ऑन विजन 2047 में प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित, विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भूमिका निभाएगा विकसित उत्तराखंड का विजन