देहरादून
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में निवास कर रहे एकल सीनियर सिटीजन , बुजुर्ग, जिनके परिवार जन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, को चिन्हित कर उनकी सहायता करने, उनकी कुशल क्षेम पूछ कर उनकी पूरी जानकारी प्राप्त कर उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए गये है।
उक्त आदेश के क्रम में प्रेमनगर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटीजन, बुजुर्गों की सहायता हेतु 04 टीम प्रेमनगर, झाझरा व विधोली क्षेत्र में गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा कुल 32 ऐसे सीनियर सिटीजन, बुजुर्गों को चिन्हित किया गया, जिनके बच्चे व परिवार जन उनसे साथ नहीं रहते हैं।
पुलिस टीम द्वारा उनके आवास पर जाकर उनका हालचाल, कुशल क्षेम की जानकारी ली गई। साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल वितरित करते हुए उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो एक सीनियर सिटीजन द्वारा दवाइयां खत्म होना बताया, जिस पर तत्काल प्रेमनगर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई व 03 सीनियर सिटीजन को उनके अन्य सामान उपलब्ध कराए गए।
पुलिस से मिले अपनत्व व स्नेह पर बोले बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस ने परिजनों के पास होने का एहसास कराया, तथा पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरते हुए उन्हें जुग जुग जीने का आशीर्वाद दिया गया।
इस दौरान सभी बुजुर्ग व्यक्तियों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गये। दून पुलिस के इस कार्य की सभी सीनियर सिटीजनों द्वारा प्रशंसा की गई।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में उत्तराखंड की देवडोलियों तथा लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभा यात्रा की भव्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी–मुख्यमंत्री