देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यम से सूचना मिली कि थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत राजाराम विहार में एक फ्लैट में कई लोगों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21/22-02-24 की रात्रि में राजाराम विहार में राज रेजिडेंसी के बगल में स्थित एक फ्लेट में दबिश दी गई तो फ्लैट के कमरे में कुल 13 व्यक्तियों को ताश के पत्तों से हार-जीत के बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए पाया गया। पुलिस द्वारा मौके से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से पुलिस टीम को 2,45,000/- रूपये (दो लाख पैंतालीस हजार रूपये) नगद व 02 ताश की गड्डी बरामद हुई । सभी अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायपुर में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* :-
1- संजय सिहं पुत्र एल0एस0 नेगी निवासी लेन न0 14 नालापानी एजुकेशन डिपार्टमेंट, तरला आमवाला रायपुर, उम्र 42 वर्ष।
2- राजीव कुमार s/o धनराज नि0 मन्दाकिनी विहार म0न0 27 सहस्त्रधारा रोड़ रायपुर, उम्र-58 वर्ष
3- भरत शर्मा s/o स्व0 रामनारायण शर्मा नि0 मन्दाकिनी विहार म0न0 32 सहस्त्रधारा रोड़ देहरादून, उम्र 48 वर्ष
4- पवन कुमार s/o कुंवर सेन नि0 नानकबाड़ा विष्णुघाट हरिद्वार, उम्र 34 वर्ष
5- मनोज साहनी s/o राजेन्द्र साहनी R/O 116 मच्छी बाजार कोतवाली देहरादून, उम्र 46 वर्ष
6- विकास शेठी S/O प्रदीप शेठी R/O पीठ बाजार, ज्वालापुर हरिद्वार, उम्र 33 वर्ष
7- अभिषेक अधलरखा S/O कमल अधलरखा R/O सांई लोक जी0एम0एस0 रोड़ बंसत विहार देहरादून उम्र 28 वर्ष
8- अमित कुमार S/O स्व0 एस0के0 कुमार नि0 48 लेटन रोड़ MKP कालेज नियर दून अस्पताल उम्र- 42 वर्ष
9- अजीत कुमार S/O वीर सिहं नि0 लेन न0 9 एकता विहार रायपुर दे0दून0 उम्र 33 वर्ष
10- अमरदीप मालवा S/O स्व0 कृष्ण चन्द मालवा नि0 चूना भट्टा रायपुर रोड़ देहरादून, उम्र – 35 वर्ष
11- विक्की मारवाह S/O रामलाल मरवाह R/O 22 डाडीपुर मौहल्ला मच्छी बाजार कालनी मंदिर के पास कोत0 देहरादून, उम्र 48 वर्ष
12- सर्वेश कुमार S/O दारिका प्रसाद नि0 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 27 वर्ष
13- जतिन गुलाटी S/O स्व0 जसबीर सिहं नि0 109 मन्नूगंज मच्छी बाजार देहरादून उम्र 34 वर्ष
*बरामदगी का विवरण*
1- 2,45000/- रूपये (दो लाख पैंतालीस हजार रूपये)
2- 02 गड्डी ताश के पत्ते
*पुलिस टीम*
1- अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी डोईवाला
2- उ0नि0 कुंदन राम, थानाध्यक्ष रायपुर देहरादून
3-वरि0उ0नि0 गुमान सिंह नेगी
4-उ0नि0 संजय रावत
5-उ0नि0 मनोज भट्ट
6-अ0उ0नि0 बबीन सिंह
7-अ0उ0नि0 प्रवीण सिंह
8-अ0उ0नि0 ए0के0 बलूनी
9-कानि0 विनोद कुमार
10-कानि0 विनोद कुमार
More Stories
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि, सार्वजनिक शौचालयों की साफ सफाई में उत्तराखंड को मिला तीसरा पुरस्कार