देहरादून
सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओ से खिलवाड करने तथा चमत्कार और दैवीय शक्तियों के दम पर उनकी समस्याओं को ठीक करने का प्रलोभन देकर उनसे पैसा ठगने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान *ऑपरेशन कालेनमि* के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19-08-2025 को कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानो पर घूम रहे 02 फर्जी/छदम-भेषधारी बाबा, जो कि जनता के मध्य खुद को चमत्कारी बाबा तथा देवता के अवतार बताकर एवं तन्त्र/मंत्र के माध्यम से उनकी बीमारी दूर करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे थे, को थाना डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। दोनो फर्जी बाबाओं के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-*
01- रामप्रकाश पुत्र कोमल सिंह निवासी ग्राम सलेमपुर, जिला हाथरस, उत्तर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष
02- बाबा बबली सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती, थाना डोईवाला, देहरादून, उम्र 48 वर्ष

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना