देहरादून
भारत क़ी तीसरी वरियता प्राप्त देहरादून हेरिटेज स्कूल कैंप्स क़ी दिया चौधरी ने ऐशियन जूनियर टेनिस अंडर -14 के बालिका एकल एवं बालिका युगल प्रतियोगिता के ख़िताब जीत कर दोहरी सफलता प्राप्त कर प्रदेश एवं देहरादून का नाम रोशन किया l
लखनऊ मे गोमती नगर स्थित विजयन्तखंड टेनिस स्टेडियम पर खेले गये बालिका एकल के फाइनल मे तीसरी वरीयता प्राप्त देहरादून क़ी दिया चौधरी ने शेरी शर्मा को तीन सेटों तक चले मुकाबले मे 5-7,6-1,7-5 से हरा कर ख़िताब अपने नाम किया l
बालिका वर्ग के युगल फाइनल मुकाबले मे दिया चौधरी एवं शेरी शर्मा क़ी जोड़ी ने अलीना फरीद एवं श्रावस्ती कुंडलिया क़ी जोड़ी को आसानी से सीधे सेटों में 6-3,6-3 से हरा कर ख़िताब अपने नाम किया l
समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी के एडीजी पीएसी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार ने पुरस्कार वितरित करते हुए यूपी टेनिस एसोसिएशन को शानदार टूर्नामेंट कराने के लिए बधाई दी। उन्होंने जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामना देने के साथ सभी खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बीसीतिवारी, पेडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव आनंद किशोर पाण्डेय के साथ टूर्नामेंट रेफरी सोमनाथ मन्ना और समित केसरी भी मौजूद रहे। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन प्रसिद्ध टेनिस कोच अनिल कुमार ने किया।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार