देहरादून
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज देर शाम प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक, सहारनपुर चौक से पथरीबाग चौक, कारगी चौक से आईएसबीटी तक निरीक्षण करते हुए, निर्माणधीन कार्यों एवं जल निकासी का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों एवं व्यापारियों से जल भराव के बारे में भी जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्माण कार्यों को पूर्ण करते हुए सड़क समतलीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही नाला, नाली सफाई कार्यों को त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारियों से बात करते हुए जल भराव की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने तथा जिन स्थानों पर पानी जमा हो रहा है वहां पानी निकासी के निर्देश दिए। आईएसबीटी पर व्यापारियों ने वर्षा के दौरान पानी नाली से ओवरफ्लो होने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ड्रेनेज ठीक करने के लिए दिए। निरीक्षण के दौरान अधि अभि लोनिवि पी कर्नवाल, सहायक निदेशक सूचना बी सी नेगी आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान