देहरादून: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच देशभर में सड़कों पर नोट मिलने की खबरें आ रही हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के भय से लोग इसकी सूचना पुलिस को दे रहे हैं। वहीं पिछले दिनों क्वारेन्टीन किए गए जमातियों की सुरक्षा में लगे गार्ड ने भी संदिग्ध मरीज पर थूक लगाकर 50 रुपये जबरदस्ती उसे देने का दावा किया था। ऐसी खबरों के बीच लोग ऐसी किसी भी चीजों को हाथ लगाने में अति सावधानी बरत रहे हैं।
वहीं इस बीच जब देहरादून में आज नेहरू कॉलोनी के पास भी सड़क पर पांच सौ के कई नोट पड़े मिले, तो नोट देखकर वहां लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पैसों को वहां से उठाया।
पढ़ें: देहरादून में सब्जी के ट्रक मे पकड़ी करोड़ों की स्मैक, दो गिरफ्तार
मामले के अनुसार, आज सुबह करीब 11:00 बजे पीसीआर डी में नियुक्त महिला उनि. ज्योति द्वारा बताया गया कि, धर्मपुर मंडी से इनकम टैक्स के बीच में डीएम टावर के गेट के पास सड़क किनारे कुछ नोट 500 रुपये के और 100 रुपये के लावारिस स्थिति में पड़े हैं।
सूचना पर चौकी नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से चीता पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से जानकारी की गई और सीसीटीवी कैमरे देखे गए लेकिन, उक्त रुपयों के मालिक के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद मौके पर उक्त रुपयों की पड़े होने की स्थिति और उपस्थित लोगों द्वारा यह स्पष्ट हुआ कि उक्त रुपए संभवत किसी की जेब से गिरकर पड़े हैं।
पढें: VIDEO उत्तराखंड: भाजपा विधायक ने धोए सफाई कर्मियों के पैर
उक्त रुपयों को मौके से कब्जे में लेकर पुलिस चौकी नेहरू कॉलोनी ले गई। पुलिस ने अपील की है कि, यदि यह रुपए किसी व्यक्ति से संबंधित हो तो चौकी नेहरू कॉलोनी से संपर्क करें।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान