देहरादून
डीएवी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर को साइबर ठगों ने कॉलेज का प्रिंसिपल बनकर चूना लगा दिया। ठगों ने प्रिंसिपल का फोटो लगाकर फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया। इस नंबर से प्रोफेसर से संपर्क किया। इमरजेंसी की बात कहकर बैंक खाता देकर उसमें तीस हजार रुपये जमा करा लिए गए।
रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि धोखाधड़ी को लेकर डीएवी कॉलेज के प्रोफेसर डा. एके सिन्हा ने तहरीर दी। कहा कि 29 सितंबर को उनके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आने शुरू हुए। जिसमे प्रोफाइल पर कॉलेज के प्रिंसिपल डा. केआर जैन की फोटो की लगी थी। बात हुई तो प्रोफेसर को लगा कि प्रिंसिपल चैट कर रहे हैं। उनसे तीस हजार रुपये मांगे। पीड़ित ने मैसेज में आए नंबर पर रकम भेज दी। इसके बाद प्राचार्य से संपर्क किया। तब पता लगा कि धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने रकम असोम के खाते में जमा कराई। जिसे उन्होंने होल्ड कराया और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार