देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर आज उत्तराखंड में राहत भरा दिन रहा। प्रदेश में आज एक भी सैंपल जांच में पॉजिटिव नहीं पाया गया है। वहीं आज कुल 183 सैंपल नेगेटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार एक और कोरोना संक्रमित ठीक हुआ है। इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल 26 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कल से 9 जिलों में लोगों को मिलेगी ये राहत
वहीं प्रदेश में अब तक कुल 48 लोगों में COVID-19 पॉजिटिव पाया गया। जिनमें से 26 ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कुल 22 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इनमें से भी प्रदेश के 13 जिलों में से केवल 3 जिलों में यह कोरोना संक्रमित मरीज हैं। जिनमें 13 देहरादून, 6 हरिद्वार और तीन नैनीताल जिले में सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: उत्तराखंड में सभी जिलों के लिए ऐसे मिलेगा ‘ई-पास’
पौड़ी जिले में पिछले 31 दिनों से कोई भी कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया। उधम सिंह नगर में पिछले 22 दिनों से और अल्मोड़ा में पिछले 20 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया। इसके अलावा हरिद्वार में पिछले 7 दिनों से, देहरादून में पिछले 2 दिनों से और नैनीताल में 1 दिन से कोई मामला नहीं पाया गया।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान