देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज का दिन कोरोना को लेकर राहत भरा रहा है। आज कोई भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला है। सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। वहीं देहरादून में दो और कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 36 मरीज ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: घर पहुंच सकेंगे सभी फंसे लोग, केन्द्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स
प्रदेश में अब तक कुल 54 कोरोना वायरस संक्रमित के मामले सामने आए। जिनमे से 36 ठीक होने के बाद अब 18 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं प्रदेश में जांच का दायरा बढाए जाने से आज कुल 346 सैम्पल की जांच की गई, जो सभी नेगेटिव आई हैं। जबकि, आज कुल 181 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए। अब 208 सैंपल की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड कैबिनेट बैठक, जानिए महत्वपूर्ण फैसले
उत्तराखंड में अब कुल सक्रिय 18 मरीजों में से देहरादून में 14, हरिद्वार में 2 और नैनीताल में 2 संक्रमित हैं। जबकि पौड़ी जिले में पिछले 35 दिनों से, उधमसिंह नगर में 26 दिनों से, अल्मोड़ा में 24 दिनों से हरिद्वार में 11 दिनों से, नैनीताल ने 5 दिनों से और देहरादून में 1 दिन से कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। इसके आलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चम्पावत और बागेश्वर में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया।
ये भी पढ़ें: सावधान! फेसबुक हैक कर ठगी, ट्रांजैक्शन के बाद सच्चाई जान उड़े होश
ऐसे में यदि 3 मई को लॉक डाउन हटाया भी जाता है तो प्रदेश के 3 जिलों देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पायेगा, क्योंकि केंद्र सरकार के नियमानुसार, किसी भी जिले को ग्रीन जोन की श्रेणी में रखने के लिए लगातार 28 दिनों तक कोई भी कोरोना का मामला नहीं आना चाहिए।
दुःखद: मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन, बॉलीवुड व फैन्स में शोक की लहर
कोरोना हॉटस्पॉट जोन की बात करें तो देहरादून में 7, हरिद्वार में 3 और नैनीताल जिले में 1 हॉटस्पॉट जोन घोषित है। वहीं उत्तराखंड में अब तक कुल जांच सैंपल्स में से केवल 0.96 प्रतिशत ही पॉजिटिव आए हैं। जबकि प्रदेश में रिकवरी संक्रमितों का आंकड़ा 66.67 प्रतिशत रहा है।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान