देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामलों के बीच आज राहत भरी खबर आई है. स्वस्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार आज एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. साथ ही एक कोरोना मरीज ठीक हुआ है. यह देहरादून जिले में हुआ है. इसके बाद अब तक प्रदेश में कुल 19 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिनमे से 19 मरीजों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में 27 सक्रीय कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें: VIDEO: गंगा तट पर हुआ सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
प्रदेश में अब तक सबसे अधिक मामले देहरादून जिले में आए, यहाँ अब तक कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मामले आये, हालाँकि सबसे अधिक मरीज भी यही ठीक हुए. देहरादून जिले में अब तक कुल 12 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब 12 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
पढ़ें: बड़ी खबर: उत्तराखंड सरकार ने दी सभी फंसे लोगों को घर जाने की अनुमति
आज कुल 324 सैम्पल में से 277 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि बाकि जांच रिपोर्ट्स का आना बाकी है. अब तक कुल 4016 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये, इनमे से 3445 रिपोर्ट्स नेगेटिव आई और कुल 570 रिपोर्ट्स का आना बाकी है.
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने वन एवं वन्य जीव सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कैंपा योजना से खरीदे गए 23 बोलेरो कैम्पर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना