देहरादून: उत्तराखंड में 3 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमे से 2 कोरोना संक्रमित देहरादून और एक नैनीताल जिले में पाया गया है। वहीं इनमे एक साल के बच्चे में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह बच्चा उत्तराखंड में अब तक का सबसे कम उम्र का कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज है। इससे प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 तक जा पहुंची है।
आज आए 3 संक्रमितों में से देहरादून में एक साल का बच्चा कोरोना संक्रमित और दूसरा महिला सैन्य अधिकारी शामिल है। बताया जा रहा है कि, कैंट क्षेत्र में तैनात यह महिला अधिकारी दूसरे राज्य में ट्रेनिंग के लिए गई थी। जिसके बाद से ही वह घर पर क्वारनटाइन थी। अब महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल में उपचार किया जाएगा।
वहीं कोरोना संक्रमित एक साल के बच्चे के पिता पहले ही संक्रमित के चलते दून मेडिकल कॉलेज में उपचार ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि, वह जमात से लौटकर आया था। हालांकि, बच्चे की मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं बताया जा रहा है कि, नैनीताल जिले का कोरोना संक्रमित भी जमात से लौटा था।
बता दें कि, केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण देहरादून जिले को रेड जोन घोषित किया है। वहीं अब जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के चलते तमाम पाबंदियां और भी सख्त की जा सकती हैं।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान