नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लॉक डाउन बढ़ाए जाने के बाद बुधवार को गाइडलाइन जारी की गई। वहीं अब कोरोना वायरस के खतरे को मापने के लिए देश के जिलों को तीन ज़ोन में बांटा गया है। इन जोन में ये बताया गया है कि कौन-सा जिला कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट है, किसमें बनने की क्षमता है और कौन-सा जिला अभी सुरक्षित है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी जिलों की लिस्ट में हर हफ्ते सोमवार को बदलाव किया जाएगा। इसके अन्तर्गत स्थिति के अनुसार जिलों को परखा जाएगा। जिसके बाद जिलों में रोकथाम के लिए अलग-अलग तरीके से एक्शन किया जाएगा, जिसमें कुल 28 दिनों का वक्त देखा जाएगा।
वहीं कोरोना संक्रमण हॉटस्पॉट जिलों की सूची में उत्तराखंड के तीन जिले भी शामिल हैं। इनमे देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल शामिल हैं। जबकि, हरिद्वार, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल नॉन हॉटस्पॉट जिलों की सूची में हैं।
रेड जोन हॉटस्पॉट जिलों में रोकथाम के नियमों को 14 दिन तक कड़ा किया जाएगा। अगर 14 दिन में कोई केस नहीं मिलता है, तो फिर जिले को ऑरेज जोन में शामिल किया जाएगा। फिर अगले 14 दिन तक रोकथाम का काम किया जाएगा, जब लगातार 28 दिनों तक जिले में कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिलता है तो उसे ग्रीन ज़ोन में शामिल किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान