रुड़की: कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप के खिलाफ डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मियों के साथ ही शासन-प्रशासन के अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। इस संकट के बीच भी सेवाभाव और योगदान को लेकर इन कोरोना वॉरियर्स को आमजन समेत सभी अलग अलग अंदाज में सलाम कर रहे हैं।
इस बीच उत्तराखंड झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने मंगलौर नगर पालिका में पहुंचकर सफाई कर्मियों का सम्मान किया। विधायक कर्णवाल ने सफाई कर्मी के पैरों को धोकर उनके प्रति सम्मान जताया। साथ ही इन दौरान राशन भी वितरित किया। देशराज कर्णवाल ने कहा कि, इस समय देश में पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम व सफाई कर्मियों के साथ ही मीडिया कर्मी भी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। हम सभी को इनके योगदान के लिए सम्मान करना चाहिए।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान