देहरादून

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति ने प्रेम नगर के विभिन्न स्थानों पर चलाया वृक्षारोपण अभियान
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का नौवां वृक्षारोपण अभियान प्रेमनगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया। जिसमे दशहरा ग्राउंड के सामने वाला मैदान, अमिताभ टेक्सटाइल मिल कॉलोनी के किनारे तथा मंदिर गुरुद्वारा मैदान शामिल रहे। लगभग एक माह पूर्व समिति द्वारा दशहरा ग्राउंड के सामने वाले मैदान पर वृक्षारोपण किया गया था, जिनमे से कुछ वृक्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी की रात को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़ दिए गए थे और ट्री गार्ड्स को भी बर्बाद कर दिया गया था। उसी स्थान पर पुनः वृक्षारोपण किया गया और स्थानीय पुलिस को इस बाबत सूचित भी कर दिया गया।

समिति द्वारा किए गए नवें वृक्षारोपण अभियान में गुलमोहर, पिलखन, नीम, सिल्वर ओक, जकरेंदा इत्यादि के वृक्ष लगाए गए और स्थानीय निवासियों को लगाए गए वृक्षों की देखभाल करने और किसी भी व्यक्ति द्वारा इन्हे नुकसान पहुंचाने की दशा में समिति को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, अमरनाथ कुमार, जेपी किमोठी, अमित चौधरी, राजेश बाली, दिवाकर नैथानी, विश्वास दत्त, सुदीप ममगाई, भूमिका दुबे, आशिमा, नमित चौधरी, शिवम शुक्ला, हृदय कपूर, रेयांश चौधरी उपस्थित रहे।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री