डोईवाला
जोलीग्रांट एयारपोर्ट पर टेक्सी यूनियन के सद्स्य को बाहरी टैक्सी का विरोध करना उस समय भारी पड़ गया जब एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान ने टैक्सी यूनियन के सद्स्य की पिटाई कर दी।
टैक्सी यूनियन के सद्स्य की पिटाई का मामला देखते ही देखते तूल पकड़ गया और एयरपोर्ट पर टैक्सी यूनियन के सैकड़ों लोगों ने पिटाई के आरोपी जवान के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर टैक्सी का संचालन ठप कर दिया और कारवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
घटना की जानकारी मिलते ही डोईवाला कोतवाली के एसएसआई राकेश साह और जोली ग्रांट पुलिस चौकी के इंचार्ज उत्तम रमोला पुलिस के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे और टैक्सी यूनियन के लोगों ने बात की।
इसी बात को लेकर टेक्सी चालक यूनियन ने एयारपोर्ट पर सी आई एस एफ जवानो के खिलाफ नारे बाजी करते हुए उन्हें बर्खास्तगी की मांग करते हुए जाम कर नारे बाजी की गई और घंटो तक सी आई एस एफ के जवानो के खिलाफ विरोध किया गया इस दौरान टेक्सी यूनियन ने आरोप लगते हुए कहा की एयर पोर्ट पर कार्य रत सी आई एस एफ के जवान टेक्सी चलको से ऐसे व्यवहार कर रहे जैसे वह आतंकवादी ही कुछ समय पूर्व भी सी आई एस एफ के जवानों द्वारा इसी तरह अभद्रता की गई थी हम इन जवानों की बर्खास्तगी की मांग करते है। तो वही खबर लिखें जाने तक सी आई एस एफ के जवान की बरखास्तगी की कारवाही शुरू हो चुकी है।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार