देहरादून
दिनांक 9/3/2024 को वादी रामकेवल पुत्र रामलखन प्रॉपराइटर जेआर फार्मास्टिकल प्लॉट नंबर 27 सेक्टर 7 सिडकुल हरिद्वार द्वारा प्रकाशचन्द्र उपाध्याय, सौरभ वत्स, नंदनी वत्स, महेश माहरिया सोनक माहरिया, शाहरुख खान के विरुद्ध आपराधिक षड्यंत्र कर उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में सरकारी चिकित्सालयों में दवाई सप्लाई का टेंडर दिलवाने के नाम पर फर्जी व कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर वादी से धोखाधड़ी से ₹5200000 हड़पने के संबंध में थाना कोतवाली नगर देहरादून में मुकदमा अपराध संख्या 119 /24 अंतर्गत धारा 420 /467/ 468/ 471/ 506 /120 आईपीसी पंजीकृत कराया गया।
उत्तराखंड सचिवालय में पीएस का जानकार बनकर फर्जी व कूटरचित टेंडर दिलाने के नाम पर धनराशि हड़पने के आरोपों में अभ्युक्तगण के विरुद्ध मुकदमा संख्या 335/23 अंतर्गत धारा 420 /406 /120B आईपीसी व मुकदमा संख्या 339/ 23 अंतर्गत धारा 420/406/ 506/ 120B IPC पंजीकृत किया गया। ऐसे सभी शिकायतों पर सख्त रुख अपनाते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार