चमोली: सोशल मीडिया जहां कई तरह की जानकारियां प्राप्त करने के आलावा अपनी बात को लोगों तक पहुंचाने का एक अच्छा माध्यम है तो वहीं कई बार यहाँ की तरह की अफवाहों को भी देखा गया है। इस बीच अब एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमे चमोली जिले में रिक्टर स्केल पर 8.5 तीव्रता वाला भूकंप आने की अगले 24 घंटो में संभावना व्यक्त की गई है। साथ ही जनपद पिथौरागढ़ में इसका केंद्र होना बताया जा रहा है। चमोली पुलिस का कहना है कि, यह मेसेज पहले भी वायरल हुआ था जिसका हमारे द्वारा पहले भी खंडन किया गया था।
वहीँ अब एक बार फिर चमोली पुलिस ने बताया कि, यह ख़बर झूठी है, आपकी सुरक्षा के लिए पुलिस एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की आपदा से बचने के लिए सावधानी बरतें और तात्कालिक रूप से उठाए जाने वाले कदमों की जागरूकता रखें। साथ ही पुलिस ने अपील के है कि, भय के माहौल को बढ़ावा न दें। अफवाहों एवं भ्रामक तथ्यों को बिना आधिकारिक पुष्टि के फॉरवर्ड न करें।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान