कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 42 कांवली में कुर्मांचल भवन जीएमएस रोड पर शौचालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

देहरादून

कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 42 कांवली में मसूरी देहरादून प्राधिकरण के माध्यम से कुर्मांचल भवन जी.एम.एस रोड पर शौचालय निर्माण कार्य का शिलान्यास किया ।

इस अवसर पर श्रीमती कपूर ने बताया की कुर्मांचल भवन पिछले कुछ समय से कुमाऊ लोक संस्कृति लोक कलाओं को एक मंच में लाने का कार्य कर रहा है और अब यहाँ लगातार कार्यक्रम होते रहते है । कार्यक्रम में पूरे कुमाऊ की संस्कृति एक मंच पर देखने को मिलती नई पीढ़ी को बहुत कुछ सीखने और जानने का अवसर भी मिलता है ।

श्रीमती कपूर ने बताया कि कार्यक्रमो के दौरान आयोजको और अन्य लोगो को भी शौचालय की समस्य का सामना करना पड़ता है । इस विकास कार्य मे हाल में शौचालय और अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिससे आने वाले समय मे इसका लाभ मिलेगा ।

इस अवसर प वरिष्ट भाजपा नेता प्रीतम पुंडीर, भारती पांडेय, कुमारी नीलम और कुर्मांचल परिषद से जुड़े लोग मौजूद रहे ।

Share