कैन्ट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने वार्ड 35 श्री देवसुमन नगर में अतिवर्षा के कारण हुए नुकसान का लिया जाएजा, विधायक ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का जल्द समाधान किये जाने के दिये निर्देश

देहरादून

कैन्ट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने आज वार्ड नम्बर 35 श्री देवसुमन नगर में अतिवर्षा के कारण हुए नुकसान का जाएजा लिया। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जी,एम,एस,मंडल मीडिया प्रभारी विकास बेनवाल ने मित्रलोक कालोनी में सादिक अहमद के घर साथ लगा छोटी बिंदाल का पुश्ता गिरने एंव जवाहर कालोनी में गली में छोटी बिन्दाल के तेज बहाव के कारण एक बड़ा गड्ढे बन जाने की सूचना फोन पर दी थी। विधायक सविता कपूर ने तुरंत सिचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर जल्द समाधान कराने को निर्देशित किया साथ ही लोगों से अपील भी की नदीं नालों के पुश्ते के ऊपर अतिक्रमण ना करें।
विकास बेनवाल ने विधायक का आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने बताया कि श्री देवसुमन नगर भाग 2 में भी जर्जर पुश्ते का पुनः निर्माण बीते रोज ही कराया गया है। जिसके कारण कोई बडा नुकसान होने से बच गया।
इस अवसर पर विकास बेनवाल, नावेद,अमीर हसन, जूली, एस,पी,सिंह, रुबी, सूरज बिष्ट, राजेश चौधरी, रईस अहमद,मुन्नी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share