कैन्ट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने प्रेमनगर व्यापारियो के साथ आज प्रेमनगर दुकानदारों के पुनर्वास हेतु जिलाधिकारी देहरादून के साथ बैठक की । साथ ही प्रेमनगर में आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण हेतु भी जिलाधिकारी को कराया अवगत।

देहरादून

कैन्ट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने प्रेमनगर व्यापारियो के साथ आज प्रेमनगर दुकानदारों के पुनर्वास हेतु जिलाधिकारी देहरादून के साथ बैठक की । अधिकारियों को समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया है ।प्रेमनगर में ही आवारा पशुओ के लिए गौशाला निर्माण हेतु भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया ।इस अवसर पर विक्की खन्ना, पुनीत सहगल, आलोक आहूजा, हिमांशु गोगिआ एवम अर्जुन कोहली जी उपस्थित रहे

Share