सविता कपूर,विधायक कैंट
देहरादून
एफ,आर,आई,प्रशासन के विरूद्ध पिछले 2 दिनों से धरने पर बैठे बाजावाला क्षेत्र के लोगों को कैंन्ट विधायक सविता कपूर ने समझाकर धरना समाप्त कराया।
बता दे कि कौलागढ़ बाजावाला के स्थानीय लोग FRI प्रशासन द्वारा 9 नंबर गेट से आवाजाही बंद कर देने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक 1765 में ब्रिटिश सरकार द्वारा आवाजाही के लिए रास्ता दिया गया था। तत्कालीन प्रशासन ने एग्रीमेंट कर दैनिक गतिविधियों के लिए व्यवस्ता बनाई थी। सैकडों साल से चली आ रही व्यवस्था पर FRI प्रशासन द्वारा की गई इस हरकत पर स्थानीय लोगों ने तानाशाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि FRI प्रशासन द्वारा 9 नंबर गेट बंद कर देने के बाद से उन्हें आवाजाही में परेशानी हो रही है। वही आज विधायक सविता कपूर ने मौके पर पंहुच कर गेट खुलवाया क्षेत्रीय लोगों को अश्वस्त किया कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने विधायक का आभार जताया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से धीरज बिष्ट, अरविंद सकलानी, संदीप तडियाल,सुमित भण्डारी, सुधीर भण्डारी,प्रवीन रावत,निषान्त गुरुंग,नवीन क्षेत्री,सुधांशु खरोला, आशिष खरोला,विशाल चौहान, कुशल रावत, मोहन राणा, रवि गुरुंग, सुबोध भण्डारी, नरेंद्र राणा,बाबू राम यादव,नवीन कश्यप, हर्ष सिंह, विनोद दत्ता,आदि लोग शामिल रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने दून विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइंस इंस्टीट्यूशंस के 24वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का किया शुभारंभ
उत्तराखण्ड में युवा आपदा मित्र योजना का शुभारंभ, 50 एनसीसी के कैडेट्स की ट्रेनिंग शुरू, राज्य के 4310 स्वयंसेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति