देहरादून
कैन्ट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 32 बल्लूपुर में किया डामर सडक निर्माण कार्य का शिलान्यास। 35.29लाख लागत एंव मसूरी देहरादून प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत यह सडक़ निकट आई.एम. ए.ब्लड बैंक से निकट पी.एन.बी.बैंक कौलागढ रोड तक बनाई जाएगी। विधायक का हुआ जोरदार स्वागत।
क्षेत्रवासि कर रहे थे काफी समय से इस सडक़ के पुनर्निर्माण की मांग क्षेत्रीय जनता को मिलेगी बडी राहत। कैन्ट विधायक ने मौके पर कई और समस्याओं को भी सुना। कैन्ट विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता। मंंडल महामंत्री शेखर नौटियाल ने बताया कि विधायक जी ने हमारी एक बडी का समाधान किया है
जिसके लिए हम सभी छेत्रवासि आभारी रहेंगे। इस अवसर पर मंंडल अध्यक्ष सुमित पाण्डे, अतुल कपूर, महामंत्री शेखर नौटियाल, विजय गुप्ता,कविता चौहान, वार्ड संयोजक जोगेश गुप्ता,क्षेत्रीय पार्षद कोमल वोहरा, दीप वोहरा ,श्रीमति मंजीत गुजराल, ऐ.के.महाजन, सुरज बिष्ट,आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार