कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि से आलमारियों का किया वितरण

देहरादून

कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि से आलमारियों का किया वितरण।आंगनबाड़ी केंद्रों को विधायक निधि से 18 अलमारी वितरित की गईं।सुपरवाइजर श्रीमती शिल्पा रावत समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने जताया कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर का आभार

विधायक देहरादून कैंट श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा अपनी विधायक निधि से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 18 अलमारी प्रदान की गई। यह वितरण वार्ड 32 (गांधी ग्राम), वार्ड 33 (यमुना कॉलोनी), वार्ड 34 (गोविंदगढ़), वार्ड 35 (देव सुमन नगर) एवं वार्ड 38 (पंडितवाड़ी) के आंगनबाड़ी केंद्रों में किया गया

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ एवं संसाधनों से सुसज्जित करना हमारी प्राथमिकता है, जिससे बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इस कार्यक्रम में सुपरवाइजर श्रीमती शिल्पा रावत, किरण रावत, अनीता उनियाल, निर्मला शर्मा, नंदिनी मेहरा, रजनी भुजुना, मीना वर्मा, ममता शर्मा, अंजू धीमान, निर्मला राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण और शिक्षा से जुड़े दस्तावेजों एवं सामग्रियों के बेहतर रखरखाव में सहायता मिलेगी।

Share