देहरादून
अपनों के साथ त्यौहार तो हर कोई माना लेता है लेकिन त्यौहार के दिन गरीब, बेसहारा और अनाथ बच्चों के साथ खुशियां बांटने का जज्बा हर किसी में नहीं होता। अपने मन की खुशियों को गरीब बच्चों के साथ साझा करने का एहसास हर सुख से कहीं ज्यादा होता है।इसी सोच के साथ आज बीजेपी कार्यकर्ताओं और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बिंदाल बस्ती समेत आसपास की बस्ती में रहने वाले गरीब परिवार के बच्चों को दीपावली पर्व पर गर्म वस्त्र वितरित किये जिन्हें पाकर बच्चे भी खुश नजर आए। वस्त्र वितरित कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता लच्छू गुप्ता का कहना था कि आज दीपावली का पर्व है और ठंड का मौसम भी ऐसे में बच्चों को गर्म वस्त्र बांटकर उन्हें भी काफी खुशी मिल रही है साथ ही गर्म कपड़े पाकर बच्चे भी काफी खुश नजर आ रहे है और इस तरह के कार्यक्रम वे पहले से करते आ रहे है इसके अलावा आगे सर्दियों में गरीबों को कम्बल आदि भी वितरित किये जाने है वही जिन स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते है वहां स्वेटर और ट्रेक सूट भी उनके द्वारा दिये जाते है। इस मौके पर अमन गुप्ता,सचिन जैन,मधु जैन,राजकुमार तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी ने चिन्तन शिविर एवं डॉयलाग ऑन विजन 2047 में प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित, विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भूमिका निभाएगा विकसित उत्तराखंड का विजन