देहरादून
भारतीय जनता पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के निर्देशानुसार भाजपा मीडिया प्रबन्धन की बैठक आयोजित की गई जिसमें महानगर मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी के नेतृत्व में महानगर के सभी मण्डलों के मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
उमानरेश तिवारी ने बताया कि किस प्रकार से पार्टी के कार्यक्रमों का योजना बद्ध तरीके से किया जाए प्रचार प्रसार अपने अपने मंडल विधानसभा में होने वाले कार्यक्रमों में सभी मीडिया प्रभारीयों की उपस्थिति को बताया अनिवार्य। तिवारी ने बताया मीडिया के सहयोग के बिना कोई भी संगठन नहीं चलाया जा सकता है। सरकार का कोई भी कार्यक्रम, योजना, सभी जनता तक पंहुचाने में मीडिया का सबसे बड़ा योगदान रहता है।
बैठक में महानगर मीडिया प्रभारी उमा नरेश तिवारी ने सभी मण्डलों के मीडिया प्रभारीयों से भारतीय जनता पार्टी की आगमी कार्यक्रमों की रचना संरचना पर चर्चा की एवं मीडिया संम्बन्धित विषयों को साझा किया। एवं आगामी नगर निगम चुनाव को मध्य नज़र रखते हुए सभी मण्डलों के मीडिया प्रभारीयों को अपने-अपने मण्डलों में एवं वार्डों मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्रीय योजनाओं एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करनें को गति प्रदान करनें पर जोर दिया गया।
बैठक में उपस्थित प्रदीप कुमार, अक्षत जैन, दिनेश शर्मा, श्याम सुन्दर चौहान, विपिन खण्डूरी, आशीष शर्मा, सूरज कुमार, रणजीत सेमवाल, मण्डल प्रभारी जीवन लामा उत्तम बदोनी, आशीष रघुवंशी, सोहन कुंवर, पुष्पराज ध्यानी, अनूप रावत, हिमांशु रावत, विकास बेनवाल, आदि सभी मीडिया प्रभारी उपस्थित रहे।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान