देहरादून

भाजपा नेता अमित कपूर ने हरबंस वाला निवासियों की सुनी समस्या ।

कैंट विधानसभा क्षेत्र के हरबंस वाला में सीवरेज लाइन ओवरफ्लो की समस्या से परेशान लोगों का भाजपा नेता अमित कपूर ने जाना हाल हरबंस वाला निवासी विनय शर्मा ने फ़ोन पर बताई थी समस्या।
अमित कपूर ने मौके पर पहुंचकर जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द से जल्द समाधान करने को कहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही एक्सन होगा त्वरित निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर राघव (जीतू) हितेश चौधरी, अंकित कपूर, राजेश क्षेत्री, आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री