डोईवाला
डोईवाला क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने इलाके में तनाव फैला दिया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस बल पर पथराव कर दिया। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, मृतका के परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला अब संवेदनशील रूप ले चुका है और प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है।

More Stories
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा से प्रभावित परिवारों को गैस चूल्हे एवं गैस सिलेंडर राहत सामग्री वितरित की
दून पुलिस की तत्परता से पिल्ला गैंग के 2 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 2 अवैध देसी तमचें व जिंदा कारतूस हुए बरामद
हरिद्वार में वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुम्भ मेला में उत्तराखंड की देवडोलियों तथा लोक देवताओं के प्रतीकों एवं चल विग्रहों के स्नान और शोभा यात्रा की भव्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी–मुख्यमंत्री