हरिद्वार
झबरेड़ा थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में हादसे के दौरान दो महिला कर्मियों की मौत हो गई जबकि चार महिला कर्मचारी घायल हुई है।सूचना पर पहुँची झबरेड़ा थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है साथ ही म्रतक महिलाओं का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।सूचना पर पहुँची झबरेड़ा थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है साथ ही म्रतक महिलाओं का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, एहतियात के तौर पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोतवाल आलमपुर स्थित एक मशरूम की फैक्ट्री है, जिसमे काम करते समय दूसरी मंजिल से लोहे का जाल गिर गया, जिसकी चपेट में करीब आधा दर्जन महिला कर्मचारी आ गई।जिनमे दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि चार घायल महिला कर्मियों को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। सूचना पर मंगलौर सीओ भी मौके पर पहुँचे है और घटना की जानकारी ली है। वही घटना की जानकारी लगने पर फैक्ट्री की बहार ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की है। उधर फैक्ट्री मालिक मौके से फरार है। एसपी देहात स्वप्न किशोर ने बताया मशरूम फैक्ट्री में दूसरी मंजिल से लोहे का जाल गिरने से दो महिलाओं की मौत हुई है।एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स झबरेड़ा भेजा गया है, तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया घायल महिलाओं को अस्पताल भिजवा दिया गया है।
पूरे मामले जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह बताया की इस घटना में दो महिलाओं की मौत और चार लोग घायल है।मृतकों और घायलों को मुआवजा दे दिया गया है। अगर कोई तहरीर देता है तो कार्रवाई भी की जाएगी।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार