बागेश्वर
*बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने कंधार- रौल्याना- मजकोट मोटर मार्ग मे वन टाइम के कार्य मैंन्टेनेस के तहत डामरीकरण के कार्य का किया विधिवत शुभारंभ*
विधायक बागेश्वर श्रीमती पार्वती दास द्वारा विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर के विकास खण्ड गरुड़ मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हस्तांतरित कंधार-रौल्याना मोटर मार्ग के किमी0 1 से सिमखेत मोटर मार्ग में वन टाइम मैंन्टेनेस के तहत डामरीकरण व बागेश्वर के विकास खण्ड गरुड़ मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से हस्तांतरित कंधार- रौल्याना- मजकोट मोटर मार्ग मे वन टाइम के कार्य मैंन्टेनेस के तहत डामरीकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
उक्त मोटर मार्गो मे क्रमशः कुल 3.310 किमी0 में 57.72 लाख की लागत से व कुल 14.790 किमी0 मे 281.17 लाख की लागत से डामरीकरण का कार्य किया जाएगा, उक्त मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य हो जाने से ग्रामवासियों का लाभ मिलेगा।
डामरीकरण का कार्य शुरू होने पर ग्रामवासियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्व0 विधायक चंदन रामदास,
एंव विधायक श्रीमती पार्वती दास का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
डामरीकरण के कार्य के शुभारंभ अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख गरुड़ हेमा बिष्ट, मंडल अध्यक्ष मंगल राणा, मंडल महामंत्री दया कृष्ण जोशी, सुनील दोसद, इंद्र सिंह बिष्ट सहित प्रधानगण व ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान