केदारनाथ
केदारनाथ धाम से दर्दनाक मौत की खबर आ रही है। केदारनाथ धाम स्थित हेलीपैड में हेलीकॉप्टर के टेल रोट की चपेट में आने से यूकाडा के महाप्रबंधक वित्त अमित सैनी की मौत।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी जानकारी।
बताया कि 2.00 बजे जीएमवीएन हेलीपैड केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे टेल रोटर से अमित सैनी महाप्रबंधक वित (यूकाडा) का सिर कटने से मौत हो गयी है।
बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए यूकाडा की टीम गई थी।
केदारनाथ धाम में आज दोपहर करीब 14:00 बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु होना प्रकाश में है उक्त संबंध में अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक हेली के पिछले ब्लेड की चपेट में आने से उनकी मौत हुई है।आईजी गढ़वाल करन सिंह के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही दिशा निर्देश दे दिए गए है परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी ने चिन्तन शिविर एवं डॉयलाग ऑन विजन 2047 में प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित, विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भूमिका निभाएगा विकसित उत्तराखंड का विजन