देहरादून

ब्लूमिंग लाइव फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम के तहत जूनियर हाई स्कूल कंडोली में बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें उन्होंने अवशेष उत्पादों से विभिन्न प्रकार के काम में आए जाने वाले सामान बनाए गये। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण को संरक्षित करने का प्रण भी लिया।
Blooming Life Foundation की ओर से प्रथम पुरस्कार में प्रवेज को साइकिल तथा अन्य सभी भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बैडमिंटन, कैरम ,क्रिकेट बेट अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद श्री चुन्नीलाल जी, अजय चौहान , तेज सिंह, मनोज सिंह वह स्कूल की अध्यापिकाएं श्रीमती रेणु, रश्मि, अनामिका और जयलक्ष्मी आदि उपस्थित थे , इस अवसर पर ब्लूमिंग लाइफ फाउंडेशन के संस्थापक कपीश सैनी और चंद्र सिंह ठगुना ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

More Stories
जनपद देहरादून और टिहरी में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी,आदेश जारी
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन