क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति ने पछवादूक्लीनन सहसपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में वृहद स्तर पर चलाया वृक्षारोपण अभियान

देहरादून

  क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा पछवादून सहसपुर के चार अलग अलग राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पिलखन, आंवला, बरगद, पीपल, रात की रानी, अर्जुन, अमलताश, चमेली, कनेर इत्यादि के 100 से अधिक वृक्ष लगाए गए और साथ ही स्कूल प्रबंधन को लगाए गए वृक्षों की देखभाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

समिति द्वारा इस वर्ष 2024 के मानसून सत्र में 1500 से अधिक वृक्ष पूरे देहरादून में लगाने का रखा गया है। देहरादून में इस वर्ष तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है जिसकी भरपाई केवल वृक्ष लगाकर और पर्यावरण को बचाकर ही जा सकती है अन्यथा आने वाले समय में देहरादून का तापमान 48 डिग्री तक पहुंचेगा। वृक्षों को लगाने की मुहिम में हमारी समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक वृक्ष देहरादून में लगाए जा सके और उनकी सुरक्षा भी की जा सके।

समिति द्वारा किए गए दूसरे वृक्षारोपण अभियान में पछवादून सहसपुर के चार प्राथमिक विद्यालयों को शामिल किया गया।

किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय बच्चों के साथ साथ विद्यालयों की भोजन माताओं का सहयोग मिला और इन बच्चों और माताओं को वृक्ष वितरित भी किए गए।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, अमरनाथ कुमार, अमित चौधरी, राजेश बाली, जे पी किमोठी, रणदीप अहलूवालिया, दिवाकर नैथानी, प्रवीण शर्मा, मनीष खत्री, विश्वास दत्त, मंजुला रावत, शकुंतला देवी, पूजा शर्मा, हर्षवर्धन जमलोकी, संध्या जमलोकी, गगन चावला, प्रकृति जमलोकी, ज्योति चौधरी, नितिन कुमार, भूमिका दुबे, अनुराग शर्मा, नमित चौधरी तथा छोटे बच्चो में हृदय, रेयाँश, अदिति, अमुल्या, वंश, पार्थ, आरव शर्मा तथा प्राथमिक विद्यालयों की भोजन माताएं तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

Share