देहरादून
उत्तराखंड के तमाम घोटालों के बीच अब फर्जी डॉक्टर डिग्री का मामला भी सामने आया है । जिसमे एसटीएफ को अंदेशा था कि राज्य में ऐसे 36 फर्जी डॉक्टर घूम रहे हैं जो मुन्ना भाई की तरह फर्जी डिग्री पर लोगों का इलाज कर रहे हैं …जिस क्रम में पिछले दिनों एसटीएफ द्वारा दो फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारी की गई थी , और अब चार नए मामले और निकल कर सामने आए हैं , यह सभी रायपुर क्षेत्र के तुनवाला और रांझावाला क्षेत्र में एमबीबीएस की फर्जी डिग्री के आधार पर अपना क्लीनिक चला रहे थे ।
इस मामले पर बीते वक्त से निगरानी बनाए हुए एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने बताया कि पुलिस इन्वेस्टिगेशन में फर्जी डिग्री बनवाने वाले दो हिस्ट्रीशीटर भाइयों का नाम भी सामने आया है जिसमे से इमलाख खान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसका बड़ा भाई अभी फरार चल रहा है , सूत्रों की माने तो इन दोनो भाइयों ने फर्जी डिग्रियां बेच कर करोड़ों की संपत्ति जुटाई है मुजफ्फरनगर में 100 बीघा से अधिक भूमि पर कोलेज भी बनाया हुआ है ,
पुलिस ने इन दोनो भाइयों की जानकारी ईडी को भी साझा कर दी है जल्द ही एक विस्तृत रिपोर्ट ईडी को भेजी जाएगी ।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार