पौड़ी गढ़वाल: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की तारीफ की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के 15 राज्यों के 25 जिलों की सूची जारी की, जहां पिछले 14 दिनों में एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला। जबकि इससे पहले इन जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। इनमे उत्तराखंड का पौड़ी जिला भी शामिल है।
पढ़ें: उत्तराखंड: कक्षा 1 से 8 तक सब पास, 9 से 11 दोबारा मौका, 10 व 12 की परीक्षाएं लॉक डाउन के बाद
बता दें कि, पौड़ी में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई थी, हालांकि वह अब ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुका है। इस पर प्रभारी मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रशासन, स्वास्थ्य व पुलिस महकमे के साथ ही आमजन को श्रेय दिया। उन्होंने कहा मेरा आपदा, राजनीतिक व सामाजिक अनुभव भी इसमें काम आया।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री