देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट का निधन हो गया है। योगी आदित्य नाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट करीब एक माह से एम्स में भर्ती थे। उन्हें लिवर से संबंधित परेशानी थी। जिस वजह से गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा था।
उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया और डायलिसिस भी चल रहा था। एम्स के अनुसार उन्हें 15 मार्च को एम्स में भर्ती किया गया था। तब से वह एम्स में ही भर्ती थे। एम्स के मुताबिक, सुबह 10.45 पर सीएम योगी के पिता ने अंतिम सांस ली। अब शव को पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ को पिता के निधन की सूचना दे दी गई है। जब यह खबर सीएम योगी को दी गई, तब वह कोरोना संकट पर बनी टीम-11 की मीटिंग कर रहे थे। खबर मिलने के बाद भी मीटिंग को रोका नहीं गया है। पिता के अंतिम संस्कार में सीएम योगी के जाने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना