लखनऊ
एएमसी सेंटर एंड कॉलेज लखनऊ के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) के 56वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में, ओटीसी द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन 07 अगस्त 2025 को लखनऊ छावनी स्थित कमांड अस्पताल, सेंट्रल कमांड में किया गया।इस अवसर पर तीनों सेनाओं के 56 डॉक्टर, दंत चिकित्सक और संबद्ध स्वास्थ्यकर्मी एक साथ आए और ओटीसी के 56वें स्थापना दिवस को मनाने के लिए 56 यूनिट रक्तदान कर मरीजों की सेवा में निःस्वार्थ योगदान दिया, जो केवल देखभाल करने से भी आगे का कार्य है।रक्तदाताओं को एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के कार्यवाहक कमांडेंट मेजर जनरल के.जे. सिंह, वीएसएम, तथा ओटीसी के कमांडेंट एवं मुख्य प्रशिक्षक मेजर जनरल वी.के. पात्रा द्वारा सम्मानित किया गया। प्रशंसा पत्र कमांड अस्पताल, सेंट्रल कमांड लखनऊ के कमांडेंट मेजर जनरल ज्योतिंदु देबनाथ द्वारा वितरित किए गए।ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ में स्थित एक प्रशिक्षण संस्थान है, जहाँ तीनों सेनाओं — थलसेना, नौसेना और वायुसेना — के चिकित्सा, दंत एवं नर्सिंग अधिकारियों को सैन्य चिकित्सा, प्रशासन और सैन्य नेतृत्व का प्रशिक्षण दिया जाता है। सशस्त्र बलों में शामिल होने वाले युवा डॉक्टरों, दंत चिकित्सकों और नर्सों को यहाँ अधिकारी और नेतृत्वकर्ता बनने के लिए तैयार किया जाता है — ‘सैनिकों के पीछे खड़े कंधे’।
वर्तमान ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) की स्थापना ऑफिसर्स ट्रेनिंग विंग (ओटीडब्ल्यू) से हुई थी, जिसे 1 नवंबर 1957 को एएमसी सेंटर लखनऊ में स्थापित किया गया था। 1962 में चीन के साथ हुए युद्ध के बाद, एएमसी सेंटर (दक्षिण), सिकंदराबाद में एक और ओटीडब्ल्यू स्थापित किया गया।
बाद में, दोनों विंग्स को एएमसी सेंटर लखनऊ स्थित ओटीडब्ल्यू में विलय कर दिया गया। ओटीडब्ल्यू को 9 अगस्त 1969 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग स्कूल (ओटीएस) के रूप में उन्नत किया गया और इसे एएमसी सेंटर के ‘कैटेगरी ए’ घटक का दर्जा दिया गया, जिसे 16 नवंबर 2009 को पुनः नामित कर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी) कर दिया गया।
More Stories
नेहा जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष BJYM ने ब्रुसेल्स में इंडिया-नाटो पब्लिक पॉलिसी डायलॉग में लिया भाग
बैंकॉक के रैडिसन ब्लू प्लाज़ा में थाई उत्तराखंड एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विशेष वीडियो संदेश भेजकर थाई उत्तराखंड एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना की*
भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा आयोजित ‘तू बोल…’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।* *नीति निर्माण में शामिल हो महिलाएं- नेहा जोशी*