*जानिए कैसे करें असली और नकली दवाईयों की पहचान।*
यूनीक कोड से असली-नकली की पहचान
दवा खरीदने से पहले एक बात जान लें कि ओरिजनल दवाईयों पर यूनीक कोड प्रिंट होता है. इस कोड में दवा की मेन्युफैक्चरिंग डेट और लोकेशन से लेकर सप्लाई चेन तक की पूरी जानकारी उपलब्ध होती है. इस लिस्ट में एंटीबायोटिक, पेन रिलीफ पिल्स, एंटी एलर्जिक दवाईयां शामिल हैं. ऐसे में जब भी दवा खरीदें तो उस पर बना क्यूआर कोड स्कैन करना न भूलें. इससे दवा की पूरी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी और आप पता लगा पाएंगे कि दवाई असली है या नहीं. कई बार नकली दवा पर क्यूआर कोड नहीं लगाया जाता है.
क्या QR कोड सेफ है
कुछ लोग यह भी सोचते हैं कि जब नकली दवा बनाना आसान है तो क्यूआर कोड कॉपी करने में कितना वक्त लगता होगा. आखिर क्यूआर कोड कैसे असली-नकली की पहचान करा सकते है. क्यूआर कोड भी कॉपी हो सकता है. तो बता दें कि ऐसा नहीं है, क्योंकि दवाईयों पर बना यूनीक कोड एडवांस वर्जन का होता है, साथ ही यह सेंट्रल डेटाबेस एजेंसी से जारी होता है. हर दवा के साथ उसका यूनीक क्यूआर कोड भी बदला जाता है. ऐसे में किसी भी दवा पर सिर्फ एक बार ही बारकोड का यूज होता है. इसे कॉपी कर पाना किसी के बस की बात नहीं है. 100 रुपए की ऊपर की सभी दवाओं पर बारकोड लगाना अनिवार्य होता है. ऐसे में बिना बारकोड किसी दवा को खरीदने से बचें।
More Stories
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी ने मानसून सत्र का नौवां एवं दसवां वृक्षारोपण अभियान राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बड़ोवाला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, झिवारेडी में सम्पन्न किया
*देहरादून के विभिन्न वार्डों में 18 दिसंबर से विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन*
उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हरबंस कपूर की पुण्यतिथि पर हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।