रिपोर्ट: नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: रमजान माह में सरकारी आदेशों का पालन करवाने को कोतवाली रानीखेत में मुस्लिम समाज को आगाह किया गया। एसडीएम अभय प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी तपेश कुमार ने मुस्लिम समाज के लोगो को मस्जिदों में कोई ग्रुप कार्यक्रम न करने, घर के भीतर ही नमाज अदा करने या भोजन वगेरह करने की बात कही।
लाउड स्पीकर का इस्तेमाल न करने को कहा। साइरन मध्यम स्वर में सुबह सांय बजाया जा सकता है। सभी ने सरकारी आदेशों के तहत रमजान मनाये जाने की सहमति दी। करोना वायरस से बचाव के लिये पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है।

More Stories
जनपद देहरादून और टिहरी में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी,आदेश जारी
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन